झंडा दिवस कार्यक्रम में पुलिस लाइन सेक्टर-30 से साइकिल रैली रवाना कर लोगों को साइबर क्राइम के प्रति किया जागरुक। – Republic Hindustan News

Republic Hindustan News

Latest Online Breaking News

झंडा दिवस कार्यक्रम में पुलिस लाइन सेक्टर-30 से साइकिल रैली रवाना कर लोगों को साइबर क्राइम के प्रति किया जागरुक।

😊 Please Share This News 😊

       फरीदाबाद, 30 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। पिछले 10 दिन से चल रहे पुलिस झंडा दिवस कार्यक्रम में आज 30 अक्टूबर को एसीपी बल्लबगढ मुनीश सहगल के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन सेक्टर-30 से साइकिल रैली रवाना कर लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक किया है।
बता दें कि पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के दिशा-निर्देशानुसार और डीसीपी हेडक्वार्टर नीतिश अग्रवाल की अध्यक्षता में एसीपी बल्लभगढ़ मुनीश सहगल, सीनियर सिटीजन सेल प्रभारी सविता इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक थे।
यह साइबर जागरूकता साइकिल रैली सुबह 7 बजे डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन, सेक्टर-30 फरीदाबाद से शुरू होकर टाउन पार्क सेक्टर-31 के सामने से गुजरते हुए सेक्टर.31 की मार्केट से दाएं मुड़ कर सेक्टर.31 थाना से बाय मुडक़र मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न लेकर मेवला महाराजपुर अंडरपास से होते हुए सेक्टर-46 पुलिस चौकी के सामने से गुजरते हुए रेड लाइट से बाय मुडक़र सेक्टर-21-46 रोड से होते हुए बाय मुडक़र सेक्टर-21 सी मार्केट से गुजरते हुए कार्यालय पुलिस आयुक्त पर रिफ्रेशमेंट के लिए दो मिनट के लिए रूककर रेड लाइट से दाएं मुड़ कर समन्वय मंदिर रेड लाइट से बाएं मुड़ कर सेक्टर 21- 21डी डिवाइडिंग रोड से होते हुए महिला पुलिस थाना, एनआईटी के सामने दाएं मुड़ कर ओल्ड अंडरपास से होते हुए क्यूआरजी हॉस्पिटल चौक से बाएं मुड़ कर साइबर पुलिस स्टेशन, एनआईटी पर रिफ्रेशमेंट के लिए दो मिनट रूककर बैंड मार्केट मार्केट से गुजरते हुए सेक्टर-28 सब्जी मंडी से होते हुए वापिस डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पर करीब 9 बजे पहुंची।
एसीपी बल्लभगढ़ ने बताया कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना 112 पर दे सकते हैं। साइबर अपराध संबंध के लिए हेल्पलाइन नम्बर-1930 पर सम्पर्क करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!