16 अक्टूबर को होगा जिला जनसंपर्क एवं शिकायत निवारण की बैठक का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 13 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी शनिवार 15 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं फरीदाबाद जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे और आगामी 16 अक्टूबर जनता दरबार लगाएंगे।
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण बैठक का आयोजन दोपहर बाद 4.30 बजे और जनता दरबार का आयोजन प्रात 10 बजे स्थानीय सेक्टर-12 के हुडा कन्वेंशन हाल में किया जाएगा।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज सभी विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों की शिकायतें जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के एजेंडा में रखी गई हैं। उन एजेंडा से संबंधित विभागों के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यों का पूरा निपटारा करके लाए। इस दौरान एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, डीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |