युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 12 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। एत्मादपुर में रहने वाले युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में तुरंत कार्रवाई के दिए गए दिशा-निर्देश पर क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि वारदात 09 अक्टूबर की रात करीब 9.30 बजे की है पीडि़त अशोक एत्मादपुर सब्जी मंडी किसी काम से आया था। सब्जी मंडी से निकलते समय उसकी आरोपी आनंद व मोहित से किसी बात को लेकर कहासुनी व झगड़ा हो गया था। आरोपी इस बात का बदला लेने के लिए अपने साथियों को लेकर पीडि़त के घर गया और पीडि़त पर हमला करने की वारदात को अंजाम देकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था। पड़ोसियों और परिजनों के आने पर आरोपी वहां से भाग गए थे। पीडि़त को परिजनों ने बीके अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल से दिल्ली ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। वहां पीडित का आपरेशन कर पेट से चाकू बाहर निकाला गया। पीडित के भाई की शिकायत पर थाना सेक्टर-31 में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच टीम ने रेड की। पीडित अशोक एत्मादपुर का रहने वाला है। पीडित अशोक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है। हमला करने आए तीन आरोपी आनंद, मोहित उर्फ राहुल व साजन को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-31 के एरिया से 11 अक्टूबर को काबू किया था। आरोपियो से पूछताछ में अन्य तीन आरोपियो का नाम सामने आया जिन्हे क्राइम ब्रांच टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रवीन, संदीप एवं मोहित को सेक्टर-31 एरिया से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आनंद, मोहित उर्फ राहुल, मोहित व साजन फरीदाबाद के धीरज नगर के तथा आरोपी साजन और प्रवीन फरीदाबाद के एत्मादपुर के रहने वाले है। 6 आरोपियों को अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |