पांच साल से फरार तीन अपराधी गिरफ्तार।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 9 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने 5 साल से भगोड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजय टोंगर उर्फ अज्जी, नवीन तथा कपिल का नाम शामिल है। आरोपी अजय बल्लभगढ़ का रहने वाला है वहीं आरोपी नवीन तथा कपिल फरीदाबाद के नवादा गांव के रहने वाले हैं। आरोपी अजय इनमें मुख्य अपराधी है जिसके खिलाफ लड़ाई झगड़ा तथा पुलिस पीओ के 14 मुकदमे दर्ज हैं तथा आरोपी नवीन तथा कपिल के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन वारदातों में शामिल एक अन्य भगोड़े अपराधी विशाल की मृत्यु हो चुकी है जिस का मृत्यु प्रमाण पत्र माननीय अदालत में जमा करवाया जा चुका है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं जो लड़ाई झगड़ा मारपीट इत्यादि वारदातों में शामिल रहते हैं तथा वारदात को अंजाम देने के पश्चात फरार हो जाते हैं। माननीय अदालत द्वारा आरोपियों को पुलिस पीओ घोषित किया गया जिसके पश्चात आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |