डेंगू और मलेरिया की रोकथाम करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है – उपायुक्त विक्रम सिंह।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 9 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। डीसी विक्रम सिंह ने कहा है कि मौजूदा समय में वर्षा के कारण मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस समय में मच्छर जनित बीमारियों के बढऩे की आशंका बनी रहती है, लेकिन नागरिक सावधानी बरत कर इन बीमारियों से बच सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि डेंगू और मलेरिया की रोकथाम करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है और यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें। स्वास्थ्य विभाग की टीम मच्छर से पैदा होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए लगातार फील्ड में काम कर रही है। मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए घर-घर एंटी लारवा एक्टिविटी लगातार जारी है, जिन घरों में लारवा पाया जाता है उन्हें नोटिस जारी कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि 2 बार से अधिक लारवा पाए जाने पर नगर निगम द्वारा संबंधित मकान मालिक का चालान भी किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई पानी के स्त्रोतों की पहचान करके गम्बुजिया मछली डलवाई गई है। यह मछली लारवा खाने का काम करते हैं।
डेंगू से ऐसे करें बचाव
जिला सिविल सर्जन डाक्टर विनय गुप्ता ने कहा कि सप्ताह मे एक दिन ड्राई डे अवश्य मनाए, कहीं भी पानी को खड़ा ना रहने दे, पूरी बाजू के कपड़े पहने, रात को सोते समय मच्छर दानी या मोस्किटो रिफलेंट का प्रयोग करें। बुखार आने पर नजदीक सरकारी या अन्य अस्पताल में जाकर उचित ईलाज करवाएं। अगर प्लेट लेट्स कम हो गई है तो उसे तुरंत पीजीआई या अन्य सुरक्षित अस्पताल लेकर जाए। अगर प्लेट लेट्स की आवश्यता हो तो सरकार द्वारा जारी हिदायत के अनुसार उसे फ्री एस डी पी कीट उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए मरीज हरियाणा का स्थाई निवासी हो और टेस्ट एलाइजा पॉजिटिव हो।
क्या कहते है मलेरिया अधिकारी
जिला मलेरिया अधिकारी डाक्टर रामभगत ने बताया कि एडीज मच्छर के काटने के चार से पांच दिन में पीडि़त को तेज बुखार होता है। कई बार बुखार के साथ इतना तेज दर्द होता है कि सामान्य भाषा में इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है। भूख न लगना, उल्टी-दस्त, गले में खरास, पेट दर्द और लिवर में सूजन इसके अन्य लक्षण हैं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे घर या आसपास पानी नहीं जमा होने दें। कूलर, गमला या अन्य खाली बर्तन कहीं भी पानी जमा करके नहीं रखें। खुद को मच्छरों से बचाएं, इसके लिए खिड़कियों-दरवाजों में जाली व सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। घर के आसपास साफ-सफाई करें, फॉगिंग करवाएं और यदि आसपास पानी जमा है तो उसमें एंटी लारवा या केरोसिन तेल डलवाएं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |