क्राइम ब्रांच कैट टीम ने वर्ष 2022 में लापता हुए 269 व्यक्तियों को उनके परिजनों के पास वापस पहुंचाकर किया सराहनीय कार्य।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 30 सितम्बर (अरुण शर्मा)। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा लापता हुए व्यक्तियों की तलाश के लिए गठित की गई क्राइम ब्रांच कैट टीम ने वर्ष 2022 में लापता हुए 269 व्यक्तियों को उनके परिजनों के पास वापस पहुंचाकर उनकी टूटी हुई उम्मीद फिर से संजोने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि जब परिवार का कोई सदस्य लापता हो जाता है तो परिजनों की सारी खुशियां रूठ जाती हैं। उन्हें लापता हुए परिवार के अपने सदस्य की हर समय चिंता रहती है वह न तो कुछ सोच पाते है और ना ही अपने काम पर ध्यान दे पाते हैं। लापता हुए व्यक्तियों में सबसे ज्यादा संख्या छोटे बच्चों और लड़कियों की होती है क्योंकि वह खेलते खेलते या आसानी से किसी के बहकावे में आकर उनके साथ चले जाते हैं परंतु बाद में उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लापता हुए व्यक्ति के परिजन भी उसकी तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं जिससे उन पर मानसिक तनाव रहता है और वह कोई भी कार्य में अपना ध्यान नहीं लगा पाते।
पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए गठित की गई क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए दिनांक 1 जनवरी 2022 से 29 सितम्बर 2022 तक 269 गुमशुदा नाबालिग लड़कियों, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों, वृद्ध पुरुषों व महिलाओं को उनके परिजनों से सकुशल मिलवाया जिसमें 105 नाबालिग लड़कियां, 12 नाबालिग लडक़े, 88 महिलाएं, 49 पुरुष व 15 मानसिक रूप से कमजोर बच्चे शामिल हैं। इनमें से कुछ बच्चे तो ऐसे हैं जिन्हें उनके परिजन वापिस पाने की उम्मीद तक को चुके थे। ऐसे बच्चों को भी फरीदाबाद पुलिस ने उनके परिजनों तक सकुशल वापस पहुंचाया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |