3 वर्ष से फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 29 सितम्बर (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने गौ तस्करी और हत्या के प्रयास के मामले में 3 वर्ष से फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम आरिफ है। आरोपी पलवल के गांव उटावड़ का रहने वाला है। आरोपी ने वर्ष 2019 गौ तस्करी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी फरार चल रहा था आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने उद्धघोषित अपराधी के मुकदमें में अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से पलवल के उटावड़ से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें गाड़ी ड्राइवर सुबिन तथा अवैध हथियार का प्रयोग करने वाला आरोपी तस्लीम के साथ अन्य 2 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी वारदात में लेबर का काम करने के लिए आया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |