श्री धार्मिक लीला कमेटी ने रामलीला का किया शुभारम्भ।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 26 सितम्बर (अरुण शर्मा)। श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 नम्बर एम ब्लाक आज रामलीला का शुभारम्भ पूर्व मंत्री ए सी चौधरी ने किया। उन्होंने बताया कि आज मंच पर श्रीराम का जन्म हुआ व ताडक़ा वध हुआ।
आज दशरथ का किरदार कर रहे पंकज खरबदां ने जब श्रृंगी ऋषि द्वारा यज्ञ करवाया गया तो श्री राम, भरत, लक्ष्मन व शत्रुघन का जन्म हुआ। उसके बाद दशरथ के दरबार में बधाई गीत व कव्वालियां गाई गई। अगले दृश्य में मारीच व उसके राक्षसों ने मुनि विश्वामित्र के यज्ञ में विघ्न्न डालते हुए उन्हें तंग किया तो मुनि विश्वामित्र का किरदार निभा रहे अमित नागपाल ने क्रोधित होकर दशरथ के दरबार में उनसे मदद मांगी व राक्षसों का नाश करने के लिये बालक राम व लक्ष्मन को साथ लेकर वनों को गए। छोटे राम बने लक्ष्य बत्तरा व लक्ष्मन बने युवि गेरा ने अपने मुस्कराते चेहरों व मासूम संवादों से दर्शकों की तालियां बटोरी।
आज के सबसे बहतरीन व आधुतिकता से भरा दृश्य ताडक़ा का प्रवेश होना व करीब 9 फीट लम्बे हाथों के साथ मंच आना तथा दर्शकों में बच्चों को डराना रहा। कई वर्षों से ताडक़ा का किरदार निभा रहे राजीव खरबंदा ने अपने डरावने अंदाज व 9 फीट बाजुओं के साथ दर्शकों का बहुत मंनोरजंन किया। फिर राम व लक्ष्मन ने ताडक़ा का वध किया तो राक्षसों द्वारा ताडका स्यापा किया गया और अंतिम दृश्य में राम व लक्ष्मन ने सुबाहू का वध किया और सभी राक्षसों के वध के बाद मारीच रणभूमि से भाग जाता है। मारीच के किरदार में सौरभ व सुबाहू के किरदार में विद्वांश खरबंदा ने अपने अभिनय से दर्शकों की तालियां बंटोरी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |