बडौली गांव के स्वर्गआश्रम में भगवान शिवजी की मूर्ति स्थापित की।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 26 सितम्बर (अरुण शर्मा)। नहरपार सैक्टर-80, बडौली गांव के स्वर्गआश्रम में भगवान शिवजी की मूर्ति स्थापित की गई, मूर्ति स्थापित करने से पहले युवाओं की एक टीम गठित की गई जिसमें परमजीत चन्दीला, अशोक, परसी, जस्से, झल्लू ने मिलकर ग्रामवासियों को बताया कि गांव के स्वर्गआश्रम की हालत जर्जर अवस्था में है और उन्होंने इसके जीर्णोद्धार के लिए सभी ग्रामीणवासियों से आर्थित मदद हेतु आग्रह किया और गांव बड़ौली के हर व्यक्ति ने अपनी सामर्थ के अनुसार दान दिया और इस कमेटी ने भगवान शिवजी की मूर्ति राजस्थान गांव नीमका के कुशल कारीगरों द्वारा तैयार करवा कर लाई गई जिसका वजन 408 किलोग्राम है। मूर्ति स्थापित करने से पहले ग्रामवासियों ने मिलकर स्वर्गआश्रम में हवन किया गुलाब के फूलों से शिवजी की मूर्ति पर पुष्प वर्षा की और सब ने मिलकर स्वर्ग आश्रम का साफ -सफाई व पेंटर को बुलाकर स्वर्गआश्रम को पेंट कराया गया। दीवारों पर अनेकों भगवानों की तस्वीर बनाई गई। इससे पहले स्वर्गआश्रम में कूडे-करकट के ढेर लगे हुए थे, अब ग्रामवासियों ने मिलकर निर्णय लिया है सभी ग्रामवासी की देखभाल करेंगे और नियमित रूप से इसकी सफाई व्यवस्था, पीने के पानी, बैठने के लिए बैंचों की संख्या बढ़ाई जायेगी।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ, वीरपार चन्दीला, जयवीर चन्दीला, किशन चन्दीला, बलजीत, सत्तू, दयानन्द, वर्तमान सरपंच के पुत्र नरेश, अजय चन्दीला, श्याम चन्दीला, सतबीर चन्दीला, ब्रहम, श्री भगतजी, हरीश, वीर सिंह, डिप्टी, मास्टर बलेश्र, हरकिशन, विनोद चन्दीला, महावीर चन्दीला, लाला चन्दीला, गिन्ना, जयप्रकाश अन्य सैकडों ग्रामवासी मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |