घंटों हुई मूसलाधार बारिश से पूरी औद्योगिक नगरी हुई जलमग्न।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 22 सितम्बर (अरुण शर्मा)। फरीदाबाद में गुरुवार सुबह से शुरू हुई तेज बारिश देर सायं तक जारी रही। घंटों हुई मूसलाधार बारिश से पूरा औद्योगि नगरी जलमग्न हो गई। पॉश सेक्टरों के साथ-साथ कॉलोनियों व मुख्य मार्गों तालाब नजर आई। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई। नीलम चौक, बाटा चौक, अजरौंदा चौक, एनएचपीसी चौक, ओल्ड चौक, बल्लभगढ़ चौक सहित कई मार्गों पर जलभराव होने के चलते वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। थोड़ी सी दूरी का सफर तय करने में भी वाहन चालकों को घंटों का समय लग गया।
भारी बारिश के चलते एनएचपीसी अंडरपास, ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास, मेवला अंडरपास में पानी भर गया। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं को घर पहुंचने में सबसे अधिक दिक्कत आई।
बारिश से सबसे ज्यादा हालात एनआईटी के खराब दिखें जहां न्यू जनता कॉलोनी में घरों में पानी भर गया। इसके अलावा ओल्ड फरीदाबाद की भारत कॉलोनी, गड्डा कालोनी, टीटू कालोनी, जीवन नगर, हनुमान नगर, इंदिरा काम्पलैक्स में भी लोगों के घरों में पानी भरने के चलते सामान खराब हो गया।
जवाहर कॉलोनी के साठ फुट रोड पर इतना पानी भर गया कि मानो सडक़ नहीं समुन्दर हो।
गौरतलब है कि इस बार फरीदाबाद में मानसून की बारिश कुछ खास नहीं हुई, लेकिन मानसून विदाई होने से पूर्व सितंबर में बारिश ने पिछले सालों के रिकॉर्ड को तोड़ा है। आने वाले दिनों में और बारिश होने का अनुमान है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |