विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने लोगों की समस्याएं सुनकर तत्काल अधिकारियों को सड़क बनाने का दिया आदेश।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 22 सितम्बर (अरुण शर्मा)। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मोत्सव पखवाड़ा के तहत जनसेवा संवाद के तहत बडखल क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने सोसायटी के लोगों की समस्याएं सुनीं। कामन सोसायटी में दिल्ली पुलिस सोसायटी तथा नवादा-भांखरी इंदिरा आवास कालोनी के लोगों ने एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा तथा भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री प्रवीण चौधरी शामिल हुए। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने विधायक सीमा त्रिखा को बताया कि भांखरी-पाली रोड की बदहाली के चलते उन्हें आवागमन में दिक्कत होती है और कई बार बारिश में सडक़ टूटी होने के चलते वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते है। इस मौके पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद तुरंत पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आदेश दिया कि रोड और इसके नाले को बनवाने का एस्टीमेट तैयार किया जाए ताकि जल्द ही इसे पास करवाकर इसके निर्माण का कार्य शुरू करवाया जाए वहीं उन्होंने अधिकारियों को इस रोड पर रूके सीवरेज के कार्य को लेकर पीडब्ल्यूडी रोड की कैटिंग की परमिशन करने के लिए बोला और रोड को तुरंत प्रभाव से रोड लेबलिंग का कार्य शुरू करने के भी निर्देश दिए। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बडखल क्षेत्र का समुचित विकास हो रहा है और क्षेत्र की जो भी सडक़ें टूटी है, उन्हें नए सिरे से बनवाया जा रहा है और सीवरेज लाईन भी नई डलवाई जा रही है, जिससे कि लोगों को परेशानी न हो।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |