फरीदाबाद में रामलीला के लिए विधिवत किया गया भूमि पूजन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 22 सितम्बर (अरुण शर्मा)। श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 नम्बर एम ब्लाक फरीदाबाद में रामलीला के लिए आज विधिवत तरीके से भूमि पूजन प्रधान तेजिन्द्र खरबंदा की अध्यक्षता में हुआ। भूमि पूजन के लिये राजू नागपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिन्होंने नारियल तोडक़र शुभारम्भ किया।
निर्देशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि भूमि पूजन के बाद रामलीला का मंच बनना आरम्भ हो। उन्होंने बताया कि इस बार रामलीला का आयोजन बहुत भव्य तरीके से किया जायेगा। कई तरह के नये नये दृश्य दिखाये जायेगें जिससे दर्शकों की रूचि रामलीला में बनी रहे। इस बार रामलीला में बड़ी एलईडी स्क्रीन के साथ साथ एलईडी विगंस भी लगाई जायेंगी।
आज भूमि पूजन में गुलशन नागपाल, पंकज खरबंदा, सतीश नागपाल, अनिल नागपाल, तजिन्द्र खरबंदा, हरीश चन्द्र आज़ाद, प्रवीन बत्तरा, सुनील बत्तरा, सौरभ, रोहित खरबंदा, संदीप बत्तरा व विद्वांश खरबंदा उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |