प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर होगा सरदार पटेल की गन मैटल मूर्ति का अनावरण : सीमा त्रिखा।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 16 सितम्बर (अरुण शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्देशानुसार एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर तथा भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश के ऊर्जावान अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में भारत के सर्वधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को पूरा भारत वर्ष सेवा पखवाड़े के रूप में मना रहा है। इसी श्रंृखला में 17 सितंबर को शाम 5 बजे पटेल चौक एसजीएम नगर में भारत के स्वाधीनता संग्राम में अपनी भूमिका निभाने वाले एवं सम्पूर्ण भारत वर्ष की 562 रियासतों को एकीकरण कर अखण्ड भारत की नींव रखने वाले भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 9 फुट ऊंची गन मैटल की मूर्ति का अनावरण किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर शिरकत करेंगे, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बडखल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा करेंगी। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि देश के जरूरतमंद एवं अभावग्रस्त व्यक्ति के घर की रसोई तक दस्तक देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस पूरे भारतवर्ष में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। अंत्योदय की भावना के तहत देश के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने वाले तेजस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को लेकर लोगों में भारी उत्साह एवं हर्ष है। मजदूरों, ग्रामीणों व बहनों, बेटियों की आवाज बुलंद करने वाले सभी के हितैषी मां भारती के सपूत नरेन्द्र भाई मोदी के जन्म दिवस के उपल्क्ष्य में शनिवार को सरदार बल्लभ पटेल की मूर्ति का अनावरण होगा। विधायक ने सभी शहर वासियों से अनुरोध किया कि वे इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |