बंद घरों की रेकी कर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपित गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 3 सितम्बर (अरुण शर्मा)।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्मप्रकाश की टीम ने बंद घरों की रेकी कर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों में प्रधान, मुकेश, गोलू, और सोनू का नाम शामिल है। चारों आरोपी राजस्थान के अजमेर जिले के रहने वाले है। क्राइम ब्रांच टीम ने चारों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से वारदात को अंजाम देने आरहे आरोपियो को गुरुग्राम रोड सैनिक कॉलोनी से थाना डबुआ के घर में चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपियो ने फरीदाबाद में तीन चोरी व एक लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियो ने तीनों चोरी की वारदात थाना डबुआ के एरिया में तथा लूट की थाना ओल्ड के एरिया में अंजाम दिया है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिन के समय बंद घरों की तीन, चार दिन रेकी करते है। फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। जिसमें आरोपियों ने 27 अक्टूबर 2021 को सेक्टर-49 में अलमारी से 50 हजार रूपये व आर्टीफिशियल ज्वेलरी गायब चोरी की था, 14 जून को सेक्टर-49 में एक जेसीबी कम्पनी के वर्कर के घर से 13500 रूपये, 4 गिलास चांदी व चांदी सिक्के चोरी किए थे। आरोपियों ने एक अन्य चोरी की वारदात थाना डबुआ के एरिया में ही अंजाम दिया था। आरोपियों ने एक लूट की वारदात को थाना ओल्ड के एरिया में अंजाम दिया था। आरोपियों से चोरी के थाना डबुआ के एक मुकदमें में 17000 रूपए तथा दूसरे में 8200 रूपएव तीसरे चोरी के मुकदमें में 4500 तथा थाना ओल्ड के मुकदमें में 10 चांदी के सिक्के तथा 1200 नगद बरामद हुआ है।
आरोपी अजमेर से गुरुग्राम व पालम मेट्रो के रास्ते से फरीदाबाद में ऑटो से आकर सैक्टर व कॉलोनी में बंद घरों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |