मातृभाषा हिन्दी के प्रचार और प्रसार के लिए आज नारा लेखन प्रतियोगिता का किया आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 3 सितम्बर (अरुण शर्मा)। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रास, गाइडस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा संयुक्त रूप से हिन्दी पखवाड़े के अन्तर्गत प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में मातृभाषा हिन्दी के प्रचार और प्रसार के लिए आज नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर रेडक्रॉस व ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि एक सितंबर से शुरू हुए इस पखवाड़े में कविता पाठ, व्याकरण आधारित प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, प्रतियोगिता, नारा लेखन, अंताक्षरी, चित्र व घटना वर्णन, चित्र देखकर कहानी लिखना, स्वरचित कविता लेखन, निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। इस आयोजन में समस्त विद्यालय प्रधानाचार्य एवं हिंदी विभाग की प्रमुख भूमिका रहने वाली हैं।
प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि अभिव्यक्ति का साधन और माध्यम ही भाषा है और विषय चाहे जो भी पढऩा हो हम भारतवासियों को मातृभाषा हिन्दी में ही अभिव्यक्ति सरल और सुगम लगी है। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि नारा लेखन प्रतियोगिता एवम अन्य सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली छात्राओं को हिंदी दिवस पर चौदह सितंबर पर सम्मानित किया जाएगा। प्राचार्य मनचंदा ने सुंदर आयोजन और सहयोग करने पर सभी की प्रशंसा की तथा कॉर्डिनेटर प्राध्यापिका चंदन बिंदु और वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रज्ञा मित्तल, राजीव लाल, कैलाश बिष्ट सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहे और उन्होंने सभी के सुंदर प्रयासों की सराहना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |