12 साल की बच्ची से रेप और हत्या करने वाले दोषियों को गिरफ्तार नहीं करने पर पुलिस की कड़ी निंदा।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 20 अगस्त (अरुण शर्मा)। ज्वाइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल फरीदाबाद की मीटिंग में मुजेसर फाटक और बल्लभगढ़ रेलवे लाइन के बीच में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या करने वाले दोषियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नहीं करने की कड़े शब्दों में भत्र्सना की गई। आज शनिवार को एटक कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए आगामी 22 अगस्त सोमवार को जॉइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल जिला फरीदाबाद का प्रतिनिधिमंडल प्रात: 10.30 बजे पुलिस कमिश्नर से मिलने के लिए जाएगा। यह जानकारी ट्रेड यूनियन काउंसिल के कन्वीनर वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने दी। बैठक की अध्यक्षता कामरेड जवाहर लाल ने की। इस मौके पर एटक के राज्य महासचिव बेचूगिरी, सीटू के कामरेड वीरेंद्र सिंह डंगवाल, इंटक के जिला प्रधान हुकमचंद बैनिवाल, हिंद मजदूर सभा के राजपाल सिंह दांगी, सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव बलबीर बालगुहेर, बैंक यूनियन के प्रधान कृपाराम शर्मा, आईसीटी यू के प्रधान जवाहर लाल मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए बेचु गिरी ने विस्तार से बताया कि 12 अगस्त की रात को तकरीबन 10 बजे के लगभग 12 वर्षीय लडक़ी शौच करने के लिए रेलवे लाइन के आसपास गई। लेकिन घर वापस नहीं आई। काफी ढूंढने के बाद मध्य रात्रि को शव घर वालों को रेलवे लाइन की झाडिय़ों में मिला। बैठक में पुलिस के द्वारा पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सेक्टर 24 में हुई बैठक के बाद झुग्गियों में रहने वाले लोगों को रात भर पुलिस के द्वारा झुग्गी निवासियों के घरों में छापेमारी करके डराने धमकाने की भी कड़े शब्दों में निंदा की गई। ज्वाइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल ने 24 अगस्त के बाद इस मसले पर आन्दोलन करने का प्रस्ताव पास किया। इसके अलावा मीटिंग में इस विषय की गंभीरता को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री, देश के महामहिम राष्ट्रपति और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन देने का प्रस्ताव पास किया गया। आज की बैठक में कामरेड आर एन सिंह, बिशमबर सिंह, कामरेड बेजूसिंह, शुभ नारायण प्रसाद, विजय चावला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |