चेतना वेलफेयर सोसायटी द्वारा संजय कालोनी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का किया आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद,16 अगस्त (अरुण शर्मा)। चेतना वेलफेयर सोसायटी द्वारा संजय कालोनी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आर.के. अरोड़ा ने पहुंचकर ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. एस.कुमार नागपाल ने की। इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों ने राष्ट्रगान गाया।
इस अवसर पर विशेष रूप से उद्योगपति सतीश कौशिक, शिक्षाविद् अमित जैन, हिन्दुवादी नेता भुवनेश्वर हिन्दूस्तानी, युवा नेता सचिन तंवर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में चेतना वेलफेयर सोसायटी के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चों की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की।
इस अवसर पर ब्यूटी पार्लर, कटिंग, टेलरिंग, कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम में संस्था के महासचिव दाऊ सिंह, महेन्द्र सिंह, तिलकराज बहल, कैलाश पंत, विष्णु शर्मा आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |