भारतीय स्टॉक के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन !
😊 Please Share This News 😊
|
मुंबई,14 अगस्त (अरुण शर्मा) भारतीय स्टॉक के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। उनका जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था। एक सामान्य परिवार में जन्मे दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को बिजनेस की दुनिया में बिग बुल के नाम से भी जाना जाता था। हाल ही में उन्होंने अकासा एयरलाइन शुरू कर सबसे सस्ती हवाई यात्रा का वादा किया था उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में सुबह 6.45 बजे अंतिम सांस ली। वह 62 वर्ष के थे।
राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में 5000 रुपये से अपना कारोबार शुरू किया था। उनका साम्राज्य अगले 37 साल यानी 2022 तक 5.8 अरब डॉलर (करीब 46.18 हजार करोड़ रुपये) तक पहुंच गया। पिछले हफ्ते उन्होंने अकासा एयरलाइन के साथ विमानन क्षेत्र में कदम रखा। 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का पर्दाफाश होने पर उन्होंने शॉर्ट सेलिंग से भारी मुनाफा कमाया।
शेयर मार्केट से पैसा बनाने के बाद बिग बुल एयरलाइन सेक्टर में भी उतर चुके थे. उन्होंने नई एयरलाइन कंपनी आकासा एयर में मोटा इन्वेस्टमेंट किया था।
अकासा एयर में सबसे अधिक बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की है. दोनों को मिलाकर इस एयरलाइन कंपनी में कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है. इसके अलावा विनय दुबे, संजय दुबे, नीरज दुबे, माधव भटकुली, पीएआर कैपिटल वेंचर्स, कार्तिक वर्मा भी अकासा एयर के प्रमोटर हैं. अकासा एयर ने 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि सेवा शुरू कर दी है। वहीं 19 अगस्त से बेंगलुरु-मुंबई और 15 सितंबर से चेन्नई-मुंबई के लिए अपनी सर्विस शुरू करेगी।
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल, मजाकिया और दूरदृष्टि वाले इंसान थे। वे भारत की प्रगति को लेकर बेहद उत्साहित रहते थे। उनका जाना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। वहीं, गौतम अडाणी ने लिखा- झुनझुनवाला ने लोगों का निवेश में विश्वास बढ़ाया था। पूरा देश उन्हें याद करेगा, लेकिन कोई उन्हें भूल नहीं पाएगा।
जानें राकेश झुनझुनवाला की शेयर बाजार की यात्रा
राकेश झुनझुनवाला को भारत के वॉरेन बफे के रूप में जाना जाता है। वो देश के सबसे सफल निवेशकों में से एक हैं। राकेश ने 1985 में 5000 रुपए के साथ निवेश करना शुरू किया। उस समय BSE इंडेक्स 150 पर था। उन्होंने 2003 में पत्नी रेखा के कहने पर अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म रेयर एंटरप्राइजेज की स्थापना की थी। इसके नाम में उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी रेखा के नाम के पहले दो अक्षरों पर रखा है।
उन्होंने राकेश से ‘Ra’; रेखा से ‘Re’ को शामिल किया था। राकेश सही निर्णय, संभावित मल्टीबैगर में निवेश और जरूरत के अनुसार पोर्टफोलियो में बदलाव करते रहे जिसने उन्हें शेयर मार्केट का बिग बुल बना दिया। एक्सचेंजों पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार जून क्वार्टर में राकेश झुनझुनवाला के पास 32 कंपनियों शेयर हैं। इन 32 कंपनियों में अनंत राज, टाटा मोटर्स, टाइटन, फेडरल बैंक, नजारा, स्टार हेल्थ जैसी कंपनियां शामिल है।
झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे यानी मंदड़िए। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था। 1990 के दशक में भारतीय स्टॉक मार्केट में कई प्रतिष्ठित कार्टेल थे।
कौन कौन है उनके परिवार में , कौन संभालेगा साम्राज्य ?
राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे एक बड़ा साम्राज्य छोड़ गए हैं। उनके परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला, बेटे आर्यमान और आर्यवीर झुनझुनवाला हैं। राकेश झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ करीब 46 हजार करोड़ रुपए है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |