12 अगस्त को गुमनाम बलिदानी लोगों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद,11 अगस्त (अरुण शर्मा)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान एवं हरियाणा के मुख्यमत्री मनोहर लाल खट्टर के मार्गदर्शन पर अगस्त 1947 में बंटवारे के दौरान पश्चिमी पंजाब से लौटते समय शहादत देने वाले लाखों हिंदू और सिख पूर्वजों की याद में 14 अगस्त को देश भर में विभाजन विभाषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा।
विधायक सीमा त्रिखा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिवस के प्रथम वर्ष की श्रृंखला में प्रदेश में जिला स्तर पर कार्यक्रम होगें। इसी श्रृंखला मेें बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा के दिशा-निर्देशों पर 12 अगस्त सायं 4.30 बजे रेलवे रोड फरीदाबाद में उन गुमनाम बलिदानी लोगों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर सीमा त्रिखा ने कहा कि यह दिवस असहनीय एवं कभी भी ना भूले जाने वाले तथा उस समय अपने प्राणों का बलिदान करने वाले अंसख्य, गुमनाम, बलिदानी वीरों एवं उनके परिवारों की स्मृति में मनाया जा रहा है। उन्होने अनुरोध करते हुए कहा कि इस विभाजन की त्रासदी का असहनीय दशं सिर्फ फरीदाबाद में रह रहे यहां के पुरूषार्थी समाज के साथ-साथ सम्पूर्ण हरियणा के अलग-अलग जिले में रह रहे लोगो ने भी झेला है। इसलिए फरीदाबाद शहर में बसे उन पुरूषार्थी परिवारों के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में नियत स्थान पर पहुंचकर इस विभाजन विभीषिका में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले उन सभी गुमनाम बलिदानियों का स्मरण करते हुए अपने श्रद्धा सुमन उनके चरणो में अर्पित करे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |