75 वें आजादी का अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा बैठक का किया आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 6 अगस्त (अरुण शर्मा)। 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव को धूमधाम एवं यादगार मनाने के लिए नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा, एडवोकेट संदीप सेठी, एडवोकेट दीपक गेरा, मनीष मिश्रा, प्रशांत मेहता (चीनू), वरुण मेहता, दीपक बंसल, प्रदीप चावला परविंदर राजपाल, राजेश गुप्ता, तरुण गर्ग, किशन बांगा, अभिषेक जोशी, अमित कुमार मौजूद थे।
समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा ने कहा कि 75वें आजादी महोत्सव के तहत पिछले एक वर्ष में 20 से ज्यादा कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प लगाए गए तथा दो रक्तदान शिविर भी लगाए जा चुके है। इसके अलावा आगामी 13 अगस्त को नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा कम्युनिटी सेंटर नेहरू ग्राउंड में लगाया जाएगा। इसके बाद आमजन में तिरंगा झण्ड़े का भी वितरित किया जाएगा। तत्पश्चात भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा।
समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी ने सभी उपस्थित युवाओं, धार्मिक सामाजिक संगठनों के सदस्यों से अपील की है कि वह आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम एवं यादगार मनाने के लिए रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक पहुंचे तथा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने निवासों, व्यापारिक संस्थानों, स्कूल, कालेज, व अन्य भवनों पर तिरंगा शान से फहराए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |