मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत जल्द से जल्द जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर आर्थिक सहायता प्रदान करें – सीमा त्रिखा,विधायक।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 29 जुलाई (अरुण शर्मा) बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत जितने भी जरूरतमंद व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त होते हैं उसे कमेटी के समक्ष जल्द से जल्द प्रस्तुत करें और जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर आर्थिक सहायता प्रदान करें। वह शुक्रवार को लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत पहुंचे आवेदनों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रही थी।
मीटिंग में फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता, एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा, उपायुक्त जितेंद्र यादव, नगराधीश नसीब कुमार व सीएमओ डॉ विनय गुप्ता भी मौजूद थे। इस दौरान विधायक सीमा त्रिखा बताया कि क्रॉनिक बीमारियों से ग्रसित व बहुत ज्यादा जरूरतमंद व्यक्तियों को ही मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद मिलती हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी कई बीमारियों में तो मरीज को तत्काल मदद की आवश्यकता होती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग जल्द से जल्द इस तरह के मामलों में प्रक्रिया पूरी करें और लोगों को आर्थिक मदद मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अंत्योदय की भावना के साथ काम कर रही है और हमें प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सरकार की योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। मीटिंग में मुख्यमंत्री राहत कोष से संबंधित सात मामलों को रखा गया जिसे कमेटी द्वारा अपनी स्वीकृति दे दी गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |