चकरोड तोड़ने का किया विरोध तो घर पर चढ़कर बोला हमला।
😊 Please Share This News 😊
|
इस्लामनगर(बदायूं)
जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर के अंतर्गत गांव नूरपुर पिनौनी में दबंग किस्म के व्यक्ति ने चक रोड तोड़ लिया जिसका विरोध पड़ोसी किसान ने किया तो दबंगों ने किसान के घर पर जाकर गाली गलौच करते हुए हमला बोल दिया जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव निवासी रामवीर ने इस्लामनगर पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि उनके खेत के पास गांव के ही डाल चंद उर्फ शीलू का खेत है।खेत पर जाने वाले चक रोड को शीलू ने तोड़ दिया जिसका विरोध रामवीर ने किया तो आक्रोशित शीलू अपने साथी अवधेश के साथ रामवीर के घर पर पहुंच गया और गाली देने लगा।घर पर मौजूद रामवीर के पुत्र सुधीर पर हमला बोलकर उसको घायल कर दिया व जान से मारने के धमकी देते हुए दबंग चले गए।पीड़ित रामवीर ने इस्लामनगर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की जिसपर इस्लाम नगर पुलिस ने दबंग डालचंद उर्फ शीलू व अवधेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |