क्राइम ब्रांच की टीम ने फरार चल रहे आरोपी नीरज को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 29 जुलाई (अरुण शर्मा)। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने लूट, डकैती व हत्या के मामलो में फरार चल रहे आरोपी नीरज गिरफ्तार किया है। आरोपी फरीदाबाद के गांव सारन का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को थाना मुजेसर के अवैध हथियार के मुकदमें में फरीदाबाद के सेक्टर-12 से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर शामिल तफ्तीश किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने करीब 2 साल पहले थाना सारन के एरिया में दुकानदार से अपने साथियों के साथ मिलकर 32000 की लूट की थी। दुकानदार के विरोध करने पर जान से मारने की नियत से आरोपी ने गोली चला कर मौका से फरार हो गए थे। फरारी के दौरान आरोपी नीरज ने अवैध हथियार के बल पर मोटरसाइकिल व्हर्लपूल चौक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने पहले मर्डर लूट वे चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है, आरोपी जिनके मुकदमे में जेल जा चुका है। आरोपी से वारदात में प्रयोग पिस्टल व मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। आरोपी पर थाना मुजेसर और सारन में अवैध हथियार की धाराओं मुकदमे दर्ज है। आरोपी पर पूर्व में भी 5 हत्या, चोरी स्नैचिंग के मुकदमे दर्ज है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |