निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 28 जुलाई (अरुण शर्मा)। स्व. श्रीमती सुनीता अरोड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिवाजी नगर सैक्टर-22 सिद्धपीठ प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 230 लोगों ने ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, शारीरिक व्याध की जांच करवाई तथा लोगों को मुफ्त दवाईयां भी वितरित की गई।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए दीपांशी अरोड़ा ने कहा कि स्व. सुनीता अरोड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट लगातार समाजसेवा के कार्यों में लगा हुआ है। स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर लगाकर सामाजिक कार्यों कर रहा है। जल्द ही ट्रस्ट जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री भी वितरित करेगा।
इस मौके पर चेयरमैन लक्ष्मण अरोड़ा, उपाध्यक्ष तरूण अरोड़ा एडवोकेट, महासचिव सोहित कुमार शर्मा एडवोकेट, शशि कुमार आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |