महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 28 जुलाई (अरुण शर्मा)। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस थाना एनआईटी प्रबंधक इंस्पेक्टर सुनीता की टीम ने 37 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी रामभवन को गिरफ्तार किया है। आरोपी फरीदाबाद के महालक्ष्मी डेरा गुरुकुल इन्द्रप्रस्थ का रहने वाला है। आरोपी पिछले करीब 10 साल से महिला के पड़ोस में रहता है। महिला छेड़छाड़ की सूचना थाना में 24 जुलाई दी। सूचना पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी। मामले में कार्रवाई महिला मुख्य सिपाही भतेरी के द्वारा की गई। पुलिस टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी के घर महालक्ष्मी डेरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम के द्वारा मामले में पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |