बुजुर्गो ने सेक्टर-12 लघु सचिवालय पर किया जोरदार प्रर्दशन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 25 जुलाई (अरुण शर्मा)। ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम के बुजुर्ग विजय कुमार का सही स्टंट ना डालने वाले बीके हार्ट सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज बुजुर्गो ने वृद्धाश्रम के संचालक किशन लाल बजाज के नेतृत्व में सेक्टर-12 लघु सचिवालय पर जोरदार प्रर्दशन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। किशन लाल बजाज ने बताया कि बीके अस्पताल के सीएमओ को हमारे बुुजुर्ग की जान की परवाह नहीं है, तभी तो शिकायत देने के बाद भी आज तक हार्ट सेंटर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होनें बताया कि जब से विजय कुमार का स्टंट बीके अस्पताल से डलवाया है तभी से उसकी जान आफत में आई हुई है। क्योकि हार्ट सेंटर ने स्टंट डालने में घोर लापरवाही बरती है। किशन लाल बजाज ने बताया कि हमारे बुजुर्ग की जान को खतरा है और हम सोए हुए स्वास्थय विभाग को जगाने के लिए ही आज सेक्टर-12 लघु सचिवालय पर धरना-प्रदर्शन कर रहे है। इसके उपरांत किशन लाल बजाज ने जिला उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन की कॉपी सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी। सिटी मजिस्ट्रेट ने किशन लाल बजाज को आश्वसन दिया कि वो मामले की जांच करवाऐं और जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवायी कर आपको न्याय दिलाएगें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |