मित्तल भाइयों ने प्राप्त किया विद्यालय के टॉप 5 में स्थान !
😊 Please Share This News 😊
|
बबराला (संभल)
नगर की यारा फर्टिलाइजर में स्थित डी ए वी फ़र्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल में सीबीएसई 10th की बोर्ड परीक्षाओं में मित्तल भाइयों ने टॉप 5 में स्थान प्राप्त किए हैं। एडवोकेट विशाल मित्तल के पुत्र आदित्य मित्तल ने 95.8 % अंक प्राप्त किए जबकि विशाल मित्तल के बड़े भाई डॉक्टर विकास मित्तल के पुत्र अविरल मित्तल ने 96.6 % अंक प्राप्त करके कॉलेज में टॉप 5 छात्रों में स्थान प्राप्त किया है। नगर में दोनों भाइयों के लिए लोगों ने बधाइयां दी। आदित्य मित्तल और अविरल मित्तल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों और अपने माता पिता को दिया है। अविरल मित्तल बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहते हैं जबकि आदित्य मित्तल ने इंजीनियर बनने की इच्छा जताई है। दोनों बच्चों की कामयाबी पर उनकी दादी जी व दादा जी सीनियर एडवोकेट मनीष चंद्र मित्तल बहुत ही खुश हैं।
व्यूरो चीफ-पंकज यादव
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |