छायांसा गांव में नकाबपोश बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 22 जुलाई (अरुण शर्मा) गुरुवार की सुबह फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के छायांसा गांव मे नकाबपोश बदमाशों ने राहुल (24) नाम के युवक की हत्या कर दी। बदमाश सफेद रंग की कार में आए थे।
सूत्रों के मुताबिक बदमाश जब राहुल पर फायरिंग कर रहे थे तो उसके साथ उसके दो दोस्त ललित और योगेश भी मौजूद थे। दोस्तों ने बताया कि गाड़ी का नंबर यूपी का था। राहुल के सिर और छाती में दो-दो गोली लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। दोस्तों ने बताया गाड़ी के अंदर भी दो बदमाश बैठे थे।
राहुल को तुरंत उपचार के लिए सेक्टर-8 स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। छायंसा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। जिस जगह पर वारदात हुई है, उससे करीब एक किमी की दूरी पर पेट्रोल पंप है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है
इसमें क्राइम ब्रांच सेक्टर-65, सेक्टर-56, डीएलएफ और ऊंचा गांव की टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। 
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |