श्री राम मंदिर परिसर में हड्डी एवं जोड़ों के रोग, श्वास रोग एवं नेत्र रोग जांच शिविर का किया आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 18 जुलाई (अरुण शर्मा)। जवाहर कालोनी स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में प्रधान रामजुनेजा के नेतृत्व में सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से निशुल्क हड्डी व जोड़ रोग, सांस रोग व नेत्र रोग जांच शिविर लगाया गया। इस अवसर पर 250 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। प्रधान राम जुनेजा ने बताया कि इन रोगों के अलावा थायराइड, कोलेस्ट्रॉल व पी.एफ.टी जांच भी निशुल्क की गई। इसके अलावा सिविल अस्पताल के सहयोग से कोरोना वैक्सीन कैम्प भी आयोजित किया गया।
प्रधान श्री जुनेजा ने बताया कि अब तक श्रीराम मंदिर परिसर में 22 बड़े स्वास्थ्य जांच शिविर के अलावा 98 कोरोना वैक्सीन कैम्प भी आयोजित किए जा चुके है। जिसमें क्षेत्र के लगभग हजारों लोगों को इन कैम्पों का फायदा मिल चुका है।
इस मौके पर हड्डी विशेषज्ञ डा. शशांक, जरनल फिजीशियन डा. अभिषेक, डा. अतुल, नेत्र रोग के डाक्टर गोल्डी, चेतन, आकाश, यतेन्द्र, मनोज, रोहित, सत्यप्रकाश, चंदन, पारूल, प्रिया, राजू, अनिल, अरूण के अलावा अमित चक्रवती, राहुल कथूरिया, ईश्वर गोयल, ललन, पं. अमित शास्त्री, पं. श्रवण कुमार आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |