मॉडल तालाब बनाने की योजना को लगा झटका, एक व्यक्ति ने तालाब के अंदर की जगह पर किया दावा !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 15 जुलाई (अरुण शर्मा)। तिगांव में शनिदेव मंदिर के पास मॉडल तालाब बनाने वाली योजना को झटका लगा है। पानी निकासी होते ही एक व्यक्ति ने तालाब के अंदर जगह पर दावेदारी कर दी। करीब तीन से साढ़े तीन बीघा जमीन दावेदार की बताई जा रही है। इस व्यक्ति ने जमीन पर मिट्टी डालकर इसे समतल कर दिया है। अभी और भी जमीन उसकी निकल सकती है। अब पंचायती राज विभाग को दोबारा मॉडल तालाब का नक्शा बनाना होगा। तालाब की जगह और कम हो जाएगी।
बता दें तालाब की जगह करीब चार एकड़ बताई जा रही थी। फिलहाल तालाब से पानी निकालकर भैंसरावली रोड स्थित शवदाह गृह के सामने गड्ढों में फेंका जा रहा है। इसके लिए पाइप जमीन के नीचे डाल दिए गए हैं। रोज तालाब में पानी फेंकने वाली मोटर चलती रहती है। पानी निकासी पूरी होने के बाद ही यहां काम शुरू होगा।
कचरे से अटा पड़ा है तालाब
शनिदेव मंदिर वाला तालाब कचरे से भरा पड़ा है। वर्षा होते ही सबसे अधिक दिक्कत कुम्हारा वाड़ा में होती है। यहां गलियों व मकानों में पानी भर जाता है। तालाबों की सफाई न होने की वजह से दिक्कत बढ़ी। तिगांव से विधायक राजेश नागर की सिफारिश पर इस तालाब को मॉडल तालाब बनाने की योजना तैयार की है। इसी के तहत काम भी शुरू हो गया है। पहले चरण में तालाब के पानी को बाहर फेंका जाना शुरू कर दिया है। पंचायती राज विभाग के जेई राजबीर ने बताया कि पटवारी से जमीन की पैमाइश कराई थी। इसमें जमीन दावा करने वाले की ही बताई जा रही है। अब इस पर हम काम शुरू नहीं कर सकते। बाकी जमीन पर तालाब बनाने की योजना दोबारा बनेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |