क्राइम ब्रांच टीम ने दो स्नैचिंग, लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार !

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 14 जुलाई (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच की टीम ने दो स्नैचिंग, लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सूरज और हेमन्त का नाम शामिल है। आरोपी सूरज फरीदाबाद के सेक्टर-55 का तथा आरोपी हेमन्त फरीदाबाद के जीवन नगर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से आरोपी सूरज को एनआईटी के बांके बिहारी चौक से देसी कट्टा व जिंदा रौंद सहित काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में अवैध हथियार की धाराओं में मुकदमा कर गिरफ्तार किया है। आरोपी सूरज ने पूछताछ में अन्य वारदात का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल अपने साथी आरोपी हेमन्त का नाम बताया जिसको जीवन नगर गिरफ्तार किया है। आरोपी सूरज से एक जिन्दा रोंद के साथ देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपियों से पूछताछ में थाना मुजेसर में 2, तथा 1-1 थाना एनआईटी, एसजीएम और सेक्टर-17 में लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों पर पूर्व में भी लडाई-झगड़े, स्नैचिंग, चोरी व अवैध हथियार के 5 मुकदमें दर्ज है। आरोपियों से मामलों में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |