क्राइम ब्रांच टीम ने चार आरोपियों को रेड कर किया गिरफ्तार !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 14 जुलाई (अरुण शर्मा) क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर चार आरोपियों को रेड कर इनके घर के आस पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आकाश, पवन उर्फ गोलू, लक्की उर्फ लेखराज तथा अमित का नाम शामिल है। आरोपी आकाश बल्लबगढ़ के धीरज नगर का, आरोपी पवन उर्फ गोलू व आरोपी लक्की उर्फ लेखराज बल्लबगढ़ की सैनी कॉलोनी के तथा आरोपी अमित बल्लबगढ़ की जैन कॉलोनी के रहने वाले है। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को रेड कर चारों आरोपियो को इनके घर के आस पास से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि चारों आरोपी ईद के दिन संजय होटल के सामने शराब पी रहे थे। उस वक्ता शिकायतकर्ता गार्ड नौकरी करके अपने घर जा रहे गार्ड से आरोपियों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिस पर आरोपियों ने गार्ड के साथ मारपीट कर दी तथा आरोपी आकाश के पास चाकू था जिसने चाकू से गार्ड की पीठ पर हमला कर दिया। जिससे गार्ड अधिक घायल हो गया और आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के सम्बंध में आरोपियो के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ़ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश की जा रही थी। मामले की कार्रवाई क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 को मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |