हरियाणा विद्युत पेंशनभोगी कल्याण संघ, जिला फरीदाबाद के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 14 जुलाई (अरुण शर्मा) हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला फरीदाबाद के सदस्यों की बैठक आज जैन स्थानक सेक्टर 7 ई फरीदाबाद में हुई। जिसमें बिजली पेंशनभोगियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। बैठक में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, वर्ष 2016 से सभी पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों की पेंशन को संशोधित नहीं किया गया है, 12 साल 15 साल की अवधि के बाद समय पर पूर्ण पेंशन बहाल नहीं की जाती है, सात के कारण है असाध्य रोग। कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं देना,, 01 जनवरी 1986 से ट्रेनिंग पीरियड की गणना वेतन वृद्धि के लिए न करने जैसे मुद्दों पर निगम प्रबंधको के प्रति रोष प्रकट किया गया। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम व हरियाणा बिजली उत्पादन निगम के अधिकारी नाहक ही पेंशनर्स को नियमपूर्वक मिलने वालों लाभों से वंचित कर रहे है। पेंशनर्स के पत्रों का समय पर जवाब देना भी जरूरी नहीं समझते। इसीलिए मीटिंग में बिजली निगमों से एसोसियेशन के साथ बातचीत कर वरिष्ठजनों की दिक्कतों का तुरंत हल निकालने की मांग की गई। बैठक में 65, 70 व 75 वर्ष की उम्र पूरी करने पर क्रमश: 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत व 15 प्रतिशत पेंशन मे बढ़ोतरी करने, अभी 80 वर्ष उम्र होने पर 20 प्रतिशत पेंशन की बढोतरी की जा रही है, सभी बीमारियों के इंडोर इलाज के लिए कैशलैस इलाज की सुविधा देने, मेडिकल भत्ता 1000 रू से बढ़ाकर 3000 रूपए करने, पेंशन कम्युटेशन की अवधि 15 साल से घटा कर 10 साल करने, 30 जून को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को एक जुलाई से मिलने वाली वेतन वृद्धि देने, चौथे वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक 1 जनवरी 1986 से फिक्स्ड पे और अन्यथा को नेशनल आधार पर रिवाइज्ड स्केल में पद का वेतन मानने, फैमिली पेंशनर्स को एलटीसी का लाभ देने आदि की पुरजोर मांग हरियाणा सरकार से की गई। पेंशनर्स के प्रति सरकार व बिजली निगमों द्वारा सहानुभूति रखने पर जोर दिया गया। यदि पेंशनर्स की जायज मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो मजबूरी में एसोसिएशन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। सभा की अध्यक्षता जिला प्रधान देवी दयाल दिसोदिया व संचालन सचिव बी एस भंडारी द्वारा किया गया। मीटिंग में बीर सिंह, सुभाष त्यागी, विजय पाल शर्मा ने भी अपने विचार रखें।
इस अवसर पर राजिंदर शर्मा, किशन चंद मुंजाल, खूब सिंह धारीवाल, प्रताप सिंह बामल, तिरलोक चंद शर्मा, वी एस भाटी, कुलदीप, सुरेश सैनी, के बी ग्रोवर व भगवान दास वर्मा आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |