जिला समन्वयकों की समीक्षा बैठक का किया आयोजन !
😊 Please Share This News 😊
|
संभल
आज दिनांक 07.07.2022 को जिला समन्वयकों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में आयोजित की गयी। बैठक में परियोजना अधिकारी डूडा अंजू सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार सहित सभी बैंकों क़े जिला समन्वयक तथा संबंधित सरकारी विभागों क़े अधिकारी उपस्थित रहे! बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री अमित बिश्नोई ने किया ! बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी महोदय ने लम्बित स्वयं सहायता समूह के खाते खोलने के लिये तथा उससे जुड़ी हुई ऋण योजनाओं के संबंध में बैंक वार समी़क्षा की तथा सभी जिला समन्वयकों को इनका निस्तारण जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया! इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय ने पीएम०स्ट्रीट वेंडर्स की शाखावार प्रगति की समी़क्षा की तथा जिन बैंक शाखाओं मे सम्बंधित योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र लंबित है उनकों उक्त स्कीम के अंतर्गत जल्द से जल्द सारे आवेदन पत्रो पर विचार कर 04.07.2022 से 09.07.2022 के दौरान चलाये जा रहे विशेष अभियान में ऋण वितरण की प्रक्रिया सुनिश्चित किये जाने क़े निर्देश दिये तथा बताया कि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो को दिया जाय! बैठक मे खादी ग्राम उद्योग,हथकरघा बुनकर उद्योग पशुपालान क्रेडिट कार्ड, मत्श्य पालन क्रेडिट कार्ड की भी समी़क्षा की गयी। और बैंकों को निर्देश दिये गये कि सभी ऋण आवेदनों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए! इस सम्बंध मे अग्रणी जिला प्रबन्धक महोदय ने सभी सरकारी विभागो एवम् जिला समन्वयकों से अनुरोध किया कि बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों का मासिक विवरण अग्रणी जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे की समय समय पर इसकी समी़क्षा की जा सकें।
बैठक समाप्ति पर अग्रणी जिला प्रबंधक ने बैठक में उपस्थित सभी बैंकर्स तथा अधिकारी गणों का धन्यवाद किया!
व्यूरो हेड-लोकेश भारद्वाज
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |