हरियाणा कन्यादान योजना के तहत विधायक सीमा त्रिखा ने गरीब बेटी के लिए 51,000/- रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की !

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 4 जुलाई (अरुण शर्मा) हरियाणा कन्यादान योजना का शुभारम्भ राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से गरीब परिवार की बेटियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है । इस योजना के तहत विधायक सीमा त्रिखा और उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने संतोष बेनीवाल की सुपुत्री की शादी के अवसर पर कन्यादान के रूप में 51,000/- रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की
संतोष बेनीवाल डीसी कार्यालय में ही कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमेशा समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के बारे में भी सोचा है। जिसके तहत हरियाणा कन्यादान योजना का शुभारम्भ राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से गरीब परिवार की बेटियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है।
इस योजना के माध्यम से विवाहित जोड़ों को 51000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिसे हरियाणा सरकार ने अब आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में बढ़ा कर ₹71000 रुपये की धनराशि कर दिया है। यह धनराशि गरीब परिवारों को समय से राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे अनुसूचित जाति, जनजाति व टपरीवास समुदाय के नागरिकों की बेटियों की शादी पर प्रदान किया जाता है। योजना के तहत अब 66 हजार रुपये की राशि विवाह के अवसर पर या उससे पहले दी जाएगी व 5 हजार रुपये विवाह का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र जमा होने के 6 महीने के अंदर दिए जाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |