कंफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएएस ग्रेटर फरीदाबाद की कार्यकारिणी की पहली बैठक आयोजित !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 4 जुलाई (अरुण शर्मा)। कंफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएएस ग्रेटर फरीदाबाद की कार्यकारिणी की पहली बैठक एससीओ 16, एम्स्टर्डम स्ट्रीट, वल्र्ड स्ट्रीट सैक्टर-81 में सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता कंफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएएस ग्रेटर फरीदाबाद के प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ ने की व संचालन महासचिव हरेंद्र सिंह कीना ने किया। बैठक की शुरुआत निर्मल कुलश्रेष्ठ ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन से किया कि ग्रेटर फरीदाबाद में रेजिडेंशियल सोसाइटीज में लगभग एक लाख से ज्यादा लोग निवास कर रहे हैं लेकिन हरियाणा सरकार व फरीदाबाद प्रशासन की ओर से यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है इसलिये हम सभी ग्रेफ कंफेडरेशन के कार्यकारणी के सदस्यों को फरीदाबाद प्रशासन से इन मूलभूत सुविधाओं के विषय में बात करके उनको ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों को मुहैया करवानी होंगी। बैठक में अशोक परमार केएलजी, नीरज सिंह तालान वीआईपी फ्लोर, सतीश भटनागर पार्क ग्रैंडयूरा, अवनिद्र तिवारी पार्क इलीट प्रीमियम, दीपा सक्सेना सैक्टर-85, अंशुमान कौशिक पुरी प्राणायाम, दीपक शर्मा ऑरिक सिटी, अनुभव कुमार ओमेक्स स्पा, अमित कुमार गुप्ता डिस्कवरी पार्क, शेरी सक्सेना पार्क फ्लोर 2, अमित दीक्षित पार्क फ्लोर 1, अनुरुद्ध शर्मा ओमेक्स हाइट, प्रमोद मनोचा एसआरएस रेजीडेंसी, निशांत रस्तोगी पूरी प्राणायाम आदि शामिल हुए।
आये हुऐ सदस्यों ने भी अपने-अपने एरिया की समस्याओं की जानकारी भी सभा के पटल पर रखीं और उन सभी समस्याओं पर सिलसिले वार विचार विमर्श किया गया।
आज की मीटिंग में विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया व सदस्यों को जिम्मेदारी सौपीं गई। इलेक्ट्रिसिटी व ओसी कमेटी की जिम्मेदारी अवनिद्र तिवारी व विजय दीक्षित को, सीवरेज व स्टोर्म वाटर कमेटी की जिम्मेदारी अनुरुद्ध शर्मा, दीपा सक्सेना, नीरज सिंह तालान को, सडक़ व स्ट्रीट लाइट की जिम्मेदारी अमित गुप्ता, शेरी सक्सेना, निशांत रस्तोगी व अंशुमान कौशिक को, पुलिस, सिक्योरिटी, एमसीएफ की जिम्मेदारी निर्मल कुलश्रेष्ठ, प्रमोद मनोचा
को, एमसीएफ से संबंधित समस्या की जिम्मेदारी निर्मल कुलश्रेष्ठ, प्रमोद मनोचा, दीपा सक्सेना को, बिल्डर्स रिलेटेड कमेटी के लिए सतीश भटनागर, दीपा सक्सेना, शेरी सक्सेना व प्रमोद मनोचा को, ट्रांसपोर्ट कमेटी की निर्मल कुलश्रेष्ठ, निशांत रस्तोगी, अंशुमान कौशिक को दी गई। अंत में कंफेडरेशन के महासचिव हरेंद्र कीना ने सभी आये हुए सदस्यों का धन्यवाद करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |