क्राइम ब्रांच की टीम ने युवक को चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया !

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 3 जुलाई (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास से आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया है।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शंकर है जो बल्लभगढ़ के लक्ष्मण कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी का नाम पुलिस थाना सूरजकुंड में 8 जून को चोरी की धाराओं के तहत दर्ज किए गए मुकदमे में शामिल है जिसमें आरोपी ने एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। आरोपी से जब मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात उसे काबू करके पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है नशे की आपूर्ति के लिए उसने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करके पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |