आरोपी के कब्जे से देसी पिस्तौल तथा जिंदा कारतूस बरामद किया !

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 3 जुलाई (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर पुलिस थाना सेक्टर 58 एरिया से आरोपी को अवैध हथियार सहित काबू कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम देवेंद्र है जो बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी का निवासी है। आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछता शुरू की गई जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह टेलर है और कपड़े सिलने का काम करता है। अपने दोस्तों में हवाबाजी करने के लिए इस पिस्तौल को अपने पास रखता था जिसे वह मथुरा से खरीद कर लाया था। आरोपी के कब्जे से देसी पिस्तौल तथा जिंदा कारतूस बरामद किया जा चुका है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |