बडख़ल विधानसभा क्षेत्र का कोई भी कोना विकास कार्यों से अछूता नहीं रहेगा – सीमा त्रिखा,विधायक !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 3 जुलाई (अरुण शर्मा) बड़खल की विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा ने रविवार को मुख्यमंत्री उद्घोषणा संख्या 25284 के अंतर्गत एसजीएम नगर सी ब्लॉक, राहुल पब्लिक स्कूल वाली गली के साथ 14 अन्य गलियों का 44 लाख रुपए की लागत से सीसी सडक़ बनाने के कार्य का शुभारंभ स्थानीय निवासियों व संगठन के साथियों की उपस्थिति में बड़े बुजुर्गों व महिलाओं के द्वारा नारियल फ़ूडवाकर, किया।उन्होंने कहा इसके साथ-साथ आसपास की अन्य गलियों में भी सीसी सड़क को बनाया जाएगा जिसका शुभारंभ जल्द ही देव तुल्य जनता द्वारा करवाया जाएगा।पिछले लगभग 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते विकास कार्य की गति जो रुक गई थी, वह अब पटरी पर वापस लौट रही है।
श्रीमती त्रिखा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। क्षेत्र की जनता ने मुझे काम करने का जो आशीर्वाद दिया, उसमें कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। बडख़ल विधानसभा में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा।उनका एक ही उद्देश्य एवं प्रयास है कि लोगों को बेहतरीन सुविधाएं एवं बेहतरीन वातावरण मुहैया करवाया जाए।
उन्होने कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत एवं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के सहयोग से बडख़ल विधानसभा क्षेत्र का कोई भी कोना विकास कार्यों से अछूता नहीं रहेगा। चारों ओर कोई न कोई विकास कार्य कराया जा रहा है तथा जहां कहीं भी कोई थोड़ी-बहुत परेशानी है उसे भी दूर किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जहां कहीं भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव हैं, वो संपर्क करें, जल्द से जल्द वहां सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस अवसर पर उनके साथ रामपाल भारद्वाज, सत्येन्द्र पांडे मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष कर्मबीर बैसला, मुरारीलाल गर्ग, राकेश भंडारी, विक्रम रावत, नितेश भड़ाना, गुलशन भारद्वाज, सुमेर सिंह कटारिया, डॉ. सुभाष कौशिक, समरेन्द्र पांडे, परमेश भारद्वाज, नीरज यादव, प्रयाग राणा, नरेश सोनी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |