हरियाणा के मुख्य सचिव ने राज्य में अवैध खनन की समीक्षा की !
😊 Please Share This News 😊
|
हरियाणा
फरीदाबाद, 1 जुलाई (अरुण शर्मा)। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल मुख्य सचिव आज शुक्रवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में अवैध खनन की समीक्षा कर रहे थे।उन्होंने राज्य के सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए अवैध स्थलों का व्यक्तिगत रूप से दौरा करके रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्तों को संबंधित जिलों में सभी अवैध खनन पर नियंत्रण करने के लिए उपायों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध खनन वाले इलाकों में समीक्षा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से स्थल का दौरा करें और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलों में अवैध खनन के नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम करना सुनिश्चित करें। अवैध खनन वाले क्षेत्र में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती की जाए । उन्होंने कहा कि गंभीर एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए गांव के स्तर पर ग्राम सचिव एवं पटवारियों की तैनाती की जाए और माइनिंग में कही भी गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।विडियो कॉन्फ्रेंस में जिला फरीदाबाद के प्रबंधन बारे सीटीएम नसीब कुमार ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी।विडियो कॉन्फ्रेंस में जिला राजस्व अधिकारी बिजेंदर राणा, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के कार्यकारी अभियंता दिनेश कुमार, खनन विभाग की निरीक्षक निर्मला शर्मा सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |