श्री शील मधुर ने राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर 22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित करने की मांग की ! – Republic Hindustan News

Republic Hindustan News

Latest Online Breaking News

श्री शील मधुर ने राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर 22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित करने की मांग की !

😊 Please Share This News 😊

फरीदाबाद, 1 जुलाई (अरुण शर्मा) हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर शुक्रवार को फरीदाबाद गोल्फ क्लब में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। श्री मधुर ने तिरंगा सेना बनाकर देश की एकता और अखंडता के प्रतीक तिरंगे को सम्मान देने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा और 22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित करने की मांग की. हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर ने कहा है कि तिरंगा सेना राष्ट्रीय ध्वज के महत्व, इतिहास और आदर्शों को लोगों तक पहुंचाने का भी काम करेगी. उन्होंने कहा कि तिरंगा सेना राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए इसके रखरखाव से संबंधित ध्वज नियमों और प्रोटोकॉल के बारे में उचित जानकारी देने के लिए भी काम करेगी।उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज देशभक्ति की भावना और देशवासियों की आकांक्षाओं का एक पवित्र प्रतीक है, एक खुशहाल और मजबूत भारत के निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तिरंगा सेना भी काम करेगी। श्री मधुर ने देशवासियों से इस वर्ष 22 जुलाई को भारतीय ध्वज दिवस के रूप में मनाने और तिरंगे मेरी शान मिशन को राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया।उन्होने कहा कि हमारे देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और हम आजादी का अमृत महोत्सव भी धूमधाम से मना रहे हैं लेकिन यह अत्यंत खेद का विषय है कि हमारे देश के गौरव के प्रतीक तिरंगें के सम्मान में अभी तक केन्द्र में सत्तारूढ़ रही सरकारों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज दिवस की घोषणा नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि अपने देश भारत में लगभग 68 दिन विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय, विशेष दिवस के रूप में घोषित किये गये हैं, उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर अनेक देश और विशेष रूप से सर्वाधिक शक्तिशाली तथा विकसित देशों में भी उनके राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित है, जिन्हें वे प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं। श्री मधुर ने कहा कि वे अपनी सामाजिक संस्था सादर इंडिया के जरिये पिछले डेढ़ वर्ष से 22 जुलाई का दिन राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित कराने की मांग कर रहे हैं तथा तिरंगा मेरी शान मिशन के माध्यम से देश वासियों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगें की गरिमा तथा महत्व और ध्वज को सम्मान के साथ फहराने के नियमों, प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल के बारें में समुचित जानकारी दे रहे हैं। उन्होने बताया कि अब एक एप तिरंगा मेरी शान, तिरंगा सेना के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित कराने तथा तिरंगा सम्मान समारोह के लिए भी जनसमर्थन जुटा रहे हैं, उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस एप के माध्यम से जुड़ कर 22 जुलाई का दिन राष्ट्रीय ध्वज दिवस के रूप में घोषित कराने की मांग का पुरजोर समर्थन करें । श्री मधुर ने कहा कि लाल किले पर 26 जनवरी 2021 की शर्मनाक घटना के पश्चात उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की शान बढ़ाने का संकल्प लिया और सादर इंडिया के तत्वाधान में 28 फरवरी 2021 को लाल किले पर तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली और केन्द्र सरकार से राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित कराने की मांग भी कीए इसके साथ ही अन्य कई अवसरों पर आयोजित कार्यक्रमों के जरिये विभिन्न समाचार तथा संचार माध्यमों से राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित कराने की मांग भी की, इसके साथ ही 26 जनवरी 2021 को हर-हर तिरंगा, घर-घर तिरंगा नारे को गुंजित कर तिरंगे में निहित आदर्शो को जन-जन तक पहुंचाने पर बल भी दिया गया। श्री मधुर ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज 22 जुलाई 1947 को अपने वर्तमान स्वरूप और विशिष्ट मानदंडो के रूप में अस्तित्व में आया था, जिसे स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में भारत की संविधान सभा ने स्वीकार किया था और मान्यता दी थी, इसलिए 22 जुलाई का दिन राष्ट्रीय ध्वज दिवस के रूप में घोषित किया जाना सर्वाधिक उपयुक्त होगा, उन्होंने उम्मीद जताई की राष्ट्रीय ध्वज दिवस का प्रावधान देशभक्ति की भावना को आगे बढ़ाने, हर एक व्यक्ति का जीवन खुशहाल बनाने तथा देश की एकता व अखंडता को और अधिक मजबूत बनाने तथा विश्व स्तर पर एक अग्रणी देश के रूप में स्थापित होने में सशक्त भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा के सपने को साकार करने में हम अवश्य कामयाब होंगें।
इस प्रैस वार्ता में श्री मधुर के साथ इंटरनेशनल ताईक्वाड़ो कोच यासीन, इंटरनेशनल ताईक्वाड़ों खिलाड़ी यशिका व यूथ सोसायटी हरियाणा के अध्यक्ष सुरेश सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!