ऑटो रिक्शा चालकों को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दी जाए !

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 28 जून (अरुण शर्मा) अखिल भारतीय सड़क परिवहन श्रमिक संघ के राष्ट्रीय उप महासचिव आर. लक्ष्मी फरीदाबाद में ऑटो रिक्शा चालकों के एक क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। अधिवेशन की अध्यक्षता भोपाल सिंह व वासुदेव अहेरिया ने तथा संचालन सीटू जिला सचिव वीरेन्द्र सिंह डंगवाल ने किया। फरीदाबाद ऑटो रिक्शा चालक संघ के बैनर तले आयोजित इस सम्मेलन में फरीदाबाद, गुड़गांव, पलवल, नूंह के यूनियन नेताओं ने भाग लिया.अपने संबोधन में, आर लक्ष्मी ने कहा कि भाजपा सरकार परिवहन क्षेत्र को घरेलू और विदेशी दोनों बड़े कॉर्पोरेट घरानों को सौंपना चाहती है। इसलिए मोटर वाहन अधिनियम 2019 में संशोधन किया गया है ताकि एक या दो वाहनों के मालिकों को इस क्षेत्र से बाहर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नाम पर मजदूरों की रोजी-रोटी से खिलवाड़ किया जा रहा है. ऑटो रिक्शा चालकों की आय में भारी गिरावट आई है। इसका एक कारण कोरोना में लॉक डाउन भी था, जिसके चलते केंद्र सरकार की ओर से कोई मदद नहीं दी गई।दूसरी तरफ सीएनजी और डीजल के दाम इतने बढ़ गए हैं। जिसने हालात को और ज्यादा खराब किया है।अधिवेशन को संबोधित करते हुए सीटू के प्रदेश महासचिव जय भगवान ने कहा कि सरकार और प्रशासन का ऑटो रिक्शा चालकों के साथ बहुत बुरा हाल है. ऑटो स्टैंड निर्धारित नहीं किए जा रहे हैं। ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए बैंक से ऋण नहीं मिलता है और निजी फाइनेंसर से ज्यादा ब्याज पर ऋण लेकर ऑटो खरीदना पड़ता है. जिससे बड़ी संख्या में ऑटो रिक्शा चालक कर्ज में डूबे हुए हैं।सीटू जिलाध्यक्ष निरंता पाराशरा, जिला सचिव वीरेंद्र डंगवाल, संघ जिलाध्यक्ष भोपाल सिंह बासुदेव अहेरिया ने कहा कि जिले में ऑटो रिक्शा चालकों के साथ प्रशासन की बदसलूकी बंद हो, सरकारी बैंक से ऋण, ऑटो पेपर व फिटनेस शिविर लगाना चाहिए। बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था की जाए, ऑटो स्टैंड की जगह तय की जाए और वहां शौचालय और स्नानघर की व्यवस्था की जाए, ऑटो रिक्शा चालकों को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दी जाए।सड़क परिवहन महासंघ से संबंधित अधिवेशन में 11 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन। जिसमें भोपाल सिंह, बासुदेव अहेरिया, घनश्याम, जसवंत, जितेंद्र गुड़गांव, विजय अहेरिया पलवल, नितार पाराशर, परमानंद, लक्ष्मी शंकर दुबे, हसीन मेवात, केपी सिंह को लिया गया. भोपाल सिंह, बासुदेव अहेरिया, केपी सिंह, मुकेश भड़ाना को 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए नामित किया गया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |