लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार !

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 28 जून (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच की टीम ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर विगत 21 जून को एक 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति के घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ताराचंद उर्फ कर्ण तथा सुमित का नाम शामिल है। आरोपी ताराचंद यूपी के मथुरा का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के नाचौली गांव में रह रहा था वहीं आरोपी सुमित उत्तर प्रदेश के गोपालपुर का निवासी है और फिलहाल फरीदाबाद में मेवला महाराजपुर की अंकित कॉलोनी में रह रहा था। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीडि़त अश्वनी कुमार ने बताया कि वह फरीदाबाद के सेक्टर 19 के निवासी हैं और एस्कॉर्ट कंपनी से रिटायर हो चुके हैं और घर पर ही रहते हैं। उनके दो बच्चे हैं जिनमें उनका लडक़ा दुबई में रहता है तथा लडक़ी की शादी हो चुकी है और वह अपने ससुराल में रह रही है। उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मकान में अकेले रहते हैं। दिनांक 21 जून को अश्विनी कुमार की पत्नी दोपहर करीब 12 बजे बाजार में चली गई और बुजुर्ग अश्वनी अपने घर पर अकेले थे। वृद्ध ने बताया कि करीब आधे घंटे पश्चात उनके मकान में दो नकाबपोश युवक घुसे तथा उन्होंने अपने हाथ में लिए हुई पिस्टल उन्हें दिखाई और पिस्टल की नोक पर उन्होंने घर से डेढ़ लाख नकदी एक सोने की चेन, दो मोबाइल फोन, पासपोर्ट, वीजा, पैन कार्ड तथा मेडिकल कागजात लूट कर ले गए। पीडि़त की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना ओल्ड में लूट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज चेक किए। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी ताराचंद को मोटरसाइकिल पर देसी कट्टे सहित भूपानी मोड से काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भूपानी में अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्होंने ही बुजुर्ग दंपत्ति के घर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह प्लंबर का काम करता है और कुछ दिन पहले ही वह बुजुर्ग के मकान में काम करके आया था। काम के दौरान ही उसे पता चला कि बुजुर्ग पति पत्नी घर में अकेले रहते हैं। आरोपी ने सोचा कि बुजुर्ग व्यक्ति को यदि थोड़ा बहुत भी डराया धमकाया जाए तो वह इसका विरोध नहीं करेंगे और वह आसानी से पैसे लूट कर फरार हो सकते हैं। इसलिए आरोपी ने अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर उन्हें लूटने की योजना बनाई। योजना के अनुसार चारों आरोपी वहां पर आए जिनमें से दो आरोपी निगरानी रखने के लिए घर के बाहर रुक गए तथा दो आरोपी मौका देखकर घर में घुसे और कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी ताराचंद द्वारा अपने साथी आरोपी सुमित के बारे में दी गई जानकारी के आधार पर आरोपी सुमित को भी काबू कर दिया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुमित अपने चौथे साथी के साथ घर के बाहर निगरानी कर रहा था तथा आरोपी ताराचंद और उनका तीसरा साथी घर में घुसे और उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के 2 अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर गिरफ्तार किया जाएगा व आरोपियों के कब्जे से लूटे गए पैसे, मोबाइल तथा कागजात बरामद किए जाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |