जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने सीएचसी कुराली में ऑक्सीजन प्लांट व आईसीयू व वेंटिलेटर सेंटर का किया उद्घाटन !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 25 जून (अरुण शर्मा)। जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में गत सायं सीएचसी कुराली में ऑक्सीजिन प्लांट तथा आईसीयू व वेंटीलेटर सेंटर का उद्घाटन किया गया।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऑक्सीजन प्लांट तथा आईसीयू व वेंटीलेटर सेंटर ग्रामीण आंचल में स्वस्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने व आपात स्थिति में मरीजों के उपचार करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने कहा कि अब यह चिकित्सा सुविधा सीएचसी कुराली के आस पास कई गांवों के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
इस मौके पर गांव कौराली के कुराली निर्वतमान सरपंच सुरेंद्र बोहरे और गणमान्य नागरिकों द्वारा आए हुए मेहमानों का पुष्प गुच्छे भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
उद्घाटन अवसर पर उपायुक्त जितेंद्र यादव, विधायक राजेश नागर के भाई एवं भाजपा नेता सुधीर नागर, हरियाणा स्टेट सीएसआर ट्रस्ट के चेयरमैन बोधराज सीकरी, वाईस चेयरमैन गौरव सिंह, अतिरिक्त सीईओ, अमित दुबे व पवन शर्मा, नैसकॉम फॉउन्डेक्शन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति सहित कौराली निवर्तमान सरपंच सुरेंद्र बोहरे व सीएचसी कुराली से डॉ विजय मलिक, सीनियर मेडिकल अफसर डॉ प्रियंका राव, डेंटल सर्जन तथा समस्त स्टाफ व अन्य बुद्धि जीवी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |