क्राइम ब्रांच की टीम ने युवक को 900 ग्राम गांजा के साथ किया गिरफ्तार !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 22 जून (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना पर थाना सेक्टर-8 के क्षेत्र से काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी रोशन उर्फ राजा है जो मूल रूप से बिहार के जिले लक्की सराय के गांव जवास हिरादण्ड का तथा हाल में फरीदाबाद के पटेल नगर सेक्टर-4 में किराए पर रहता है। आरोपी की तलाशी लेने पर मौके पर 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 8 में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पेंटर का काम करता है। आरोपी नशे करने का आदी है। वह अभी कुछ दिन पहले अपने गांव शादी में गया हुआ था। वहां से आते समय रेलवे स्टेशन से किसी अनजान व्यक्ति से 5000 में 1 किलो गांजा खरीद कर लाया था। जिसमें से 100 ग्राम गांजा प्रयोग कर लिया था। अब पैसे की लालच में आरोपी गांजा की पुडिय़ा बना कर झुग्गियों में बेचने के लिए जा रहा था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |