गौ तस्करी के मामले में बल्लबगढ से आरोपी को किया गिरफ्तार !

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 21 जून (अरुण शर्मा)।क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना आदर्श नगर की गौ तस्करी के मामले में बल्लबगढ से आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम नफीस उर्फ कुपला है। आरोपी नूंह जिले के गांव अलालपुर का रहने वाला है। आरोपी ने वर्ष 2020 के नवंबर महीने में सेक्टर 62 आशियाना अर्पाटमेंट के पास 4 लडको के साथ मिलकर बछडे को पकडकर बोलरो पिकअप में डाल कर ले जा रहे था। आरोपियों को शिकायतकर्ता के द्वारा रोकने पर गाडी से जान से मारने की नियत से उपर चढ़ाने की कोशिश करके भागने लगे। जिनकी गाडी का टायर फटने पर गाडी को मौका पर छोड कर भाग गये थे। आरोपियों के खिलाफ घटना के संबंध में थाना आदर्श नगर में वह तस्करी अधिनियम की धाराओं में थाना आदर्श नगर मुकदमा दर्ज किया गया था। मुख्य आरोपी नफीस उर्फ कुपला के नाम पर 10000 का ईनाम घोषित था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश है जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |