हरियाणा के हेयांश कुमार ने सबसे कम उम्र में माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर तिरंगा फहराकर विश्व रिकॉर्ड बनाया ।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 21 जून (अरुण शर्मा) सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल हेयांश कुमार (उम्र 3 वर्ष, 7 माह)से मिले और उसे प्रशंसा पत्र भेंट किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें समाचार पत्रों से पता चला कि गांव बाबरा बाकीपुर के एक बच्चे ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप में जाने की उपलब्धि हासिल की है तो उन्हें बच्चे से मिलने की इच्छा हुई। उसे उसके पिता मनजीत के साथ लोक निर्माण विश्राम गृह में बुलाया गया है। हेयांश को मुख्यमंत्री ने गोद में बैठाकर दुलार किया। उन्होंने हेयांश से काफी बातचीत की और मिठाई भी खिलाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में खेलों का ऐसा माहौल है कि छोटी आयु से ही बच्चे खेल में लग जाते हैं। खेल की इसी भावना का प्रदर्शन करते हुए हेयांश ने इतनी कम उम्र में राज्य का गौरव बढ़ाया है, वह दुनिया की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट के बेस कैम्प तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र का बालक बन गया है। इसने हरियाणा प्रदेश और गुरूग्राम जिला का नाम रोशन किया है। ”उन्होंने कहा कि यह बच्चा आगे चलकर ऐसे ही नए कीर्तिमान स्थापित करेगा, ऐसा उनका विश्वास है। मुख्यमंत्री ने हेयांश कुमार के माता-पिता को भी बच्चे की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
हरियाणा के 3 वर्ष, 7 माह और 27 दिन के पर्वतारोही ने विश्व में देश का नाम रोशन किया है। गुरूग्राम जिला के गांव बाबरा बाकीपुर निवासी हेयांश कुमार नामक बच्चे ने सबसे कम उम्र में माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर तिरंगा फहराकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को हेयांश को प्रशंसा पत्र भेंट किया और भविष्य के लिए उसे शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस बच्चे ने छोटी आयु में ही माउंट एवरेंस्ट बेस कैंप में 5364 मीटर की ऊंचाई पर तिरंगा फहराकर अद्म्य साहस और दृढ निश्चय का परिचय दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |