अग्निपथ योजना के खिलाफ उपद्रवियों ने 20 जून को किया भारत बंद का ऐलान !
😊 Please Share This News 😊
|
हरियाणा
फरीदाबाद, 20 जून (अरुण शर्मा) अग्निपथ योजना के खिलाफ देश में हो रहा प्रदर्शन अब हिंसक होता जा रहा है। युवा लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को पहुंचाया है। इसी बीच प्रदर्शनकारी युवाओं के एक ग्रूप ने 20 जून सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया है।
यूपी बिहार से लेकर हरियाणा तक अग्निपथ योजना का विरोध जारी है। वहीं 20 जून को होने वाले विरोध प्रशासन को लेकर अलर्ट है। हरियाणा के कई शहरों में धारा-144 लागू कर सख्त हिदायत दी गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस कर दी गई।
हरियाणा में अग्निपथ की आग बढ़ती जा रही है। कई शहरों में युवाओं में आक्रोश है और हर रोज प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। महेंद्रगढ़, सोनीपत, जींद, फतेहाबाद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, मेवात, पलवल सहित कई शहरों में प्रशासन भी अलर्ट है। वहीं, कुरुक्षेत्र, जींद सहित कई शहरों में प्रशासन ने धारा-144 भी लागू कर दी है।
कुरुक्षेत्र, जींद के अलावा पानीपत, हिसार, अंबाला, कैथल, करनाल सहित कई शहरों में प्रशासन अलर्ट हैै। धारा-144 भी लागू कर दिया गया है।
इस दौरान इन स्थानों पर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने और किसी अप्रिय घटना को घटित होने से रोकने के लिए धारा 144 के तहत लाठी-डंडा, तलवार, गंडासी, आग्नेय व किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलने, खुला पेट्रोल, डीजल की कैन व बोतल पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ऐसे में भारत बंद के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नो हो, इसके लिए फरीदाबाद पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करना शुरू कर दिया है।
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सुबे सिंह ने एक बयान जारी करके कहा कि हमने भारत बंद को लेकर सभी तरह की तैयारी कर रखी है। हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि बंद के दौरान शहर में किसी तरह की कोई घटना न हो। साथ ही हम आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वो अग्निपथ योजना को लेकर किसी तरह की अफवाह को ना फैलाएं. उन्होंने कहा कि हमने शहर में जगह-जगह ब्लॉक्स लगाएं हैं साथ ही सभी एसीपी को बंद के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश भी दिए गए हैं।
RPF ने कहा है कि हिंसा के मामलों की बारीकी से जांच पड़ताल की जाएगी। कानूनी कार्रवाई को अटकाया या भटकाया नहीं जाएगा। आपराधिक कृत्य में शामिल प्रत्येक आरोपी की पहचान की जाएगी। इसमें वे सभी शामिल होंगे, जिन्होंने हिंसा की साजिश रची होगी या लोगों को उकसाया होगा। मामलों की जांच के लिए वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी साक्ष्यों का इस्तेमाल किया जाएगा। अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारी अगर उपद्रव करते हैं या रेल रोकते हैं तो आपराधिक मामलों में FIR दर्ज की जाएगी। अगर कोई घटना होती है तो जीआरपी और स्थानीय पुलिस हर घटना को लेकर अलग-अलग मामले दर्ज करेंगी। इतना ही नहीं, किसी स्टेशन पर एक से अधिक विरोध प्रदर्शन हुए तो फिर एक से ज्यादा मामले दर्ज किए जाएंगे।
अग्निपथ योजना के तहत सशस्त्र बलों में भर्ती होने के आकांक्षी सभी आवेदकों को यह शपथ पत्र देना होगा कि वे किसी प्रदर्शन, आगजनी या तोड़फोड़ में शामिल नहीं रहे हैं। सेना के तीनों अंगों थलसेना, वायुसेना और नौसेना में भर्ती की नयी योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन होने के बीच सैन्य मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी की यह टिप्पणी आयी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |