यूपी बोर्ड- जुगलकिशोर इंटर कॉलेज का परीक्षाफल रहा 99 प्रतिशत !
😊 Please Share This News 😊
|
गवां (सम्भल)
जुगलकिशोर इण्टर कालिज गवां में कक्षा दस का परीक्षा परिणाम आते ही छात्र/छात्राओं के अपने गुरूजनों के पास फोन आने शुरू हो गये विद्यालय का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा प्रताप सिंह ने कक्षा दस में 600 में से 547अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव वर्मा ने बताया कि प्रताप सिंह एक किसान परिवार का बालक है बड़ा ही परिश्रमी है द्वितीय स्थान अवधेश ने तथा तृतीय स्थान नीतू कुमारी ने प्राप्त किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |