निगम अधिकारियों को अल्टीमेटम, गंदे पानी की निकासी न हो पाई तो निगम मुख्यालय का होगा घेराव।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 18 जून (अरुण शर्मा )। वार्ड नंबर 8 के अंतर्गत आने वाले नंगला एंक्लेव पार्ट-1 के लोगों ने आज प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाया। गंदे पानी की निकासी न होने के चलते इस क्षेत्र में रोजाना कोई न कोई दुर्घटना घटती रहती है। क्षेत्र के लोगों ने निगम अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि अगर आगामी दो दिनों में गंदे पानी की निकासी न हो पाई तो निगम मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व समाजसेवी बिजेंद्र शर्मा कर रहे थे।
गौरतलब है कि नंगला एंक्लेव पार्ट-1 के अंतर्गत कई स्थानों पर गंदा पानी हमेशा जमा रहता है तथा प्रिंस स्कूल के सामने तो आए दिन कोई न कोई दुर्घटना घटित रहती है। इस रोड से जाने वाले हजारों नौकरीपेशा लोगों के लंच बॉक्स तक गंदे पानी में गिर जाते है तथा स्कूल आने वाले बच्चे भी बैग लेकर गंदे पानी में गिर जाते है। इस समस्या के संदर्भ में निगम अधिकारियों को कई बार शिकायतें भी की जा चुकी है किंतु बावजूद इसके समस्या का समाधान अभी तक नही हो पाया है।
क्या कहते है समाजसेवी बिजेंद्र शर्मा
समाजसेवी बिजेंद्र शर्मा का कहना है कि क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के अलावा सफाई की व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हो रहे है। क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक मुख्य मार्ग पर हमेशा गंदा पानी जमा रहता है, जिसके चलते क्षेत्रवासी रोजाना दुर्घटनाओं का शिकार होते रहते है। उन्होंने निगम अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आगामी दो दिनों में अगर गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था न की गई तो निगम मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।
प्रदर्शन में पंडित राजकुमार भारद्वाज, समाजसेवी पूरन सिंह बघेल, शैलेंद्र शर्मा, बलवीर सिंह, नानकचंद शर्मा, नारायण सिंह, जीतलाल, श्रीमती पूनम शर्मा, धर्मचंद, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, रेखा देवी, अमर सक्सेना, घनश्याम वर्मा, रूपेश, हरकेश, अखिलेश, राहुल, माया शर्मा, पवन कुमार शर्मा, डा. कपूर, नरेंद्र भंडारी, ज्ञानेंद्र, जयपाल, महेंद्र सिंह, संध्या, गुडिया, जितेंद्र, राजेंद्र, मोहित, अनिल, बबलू, हरिन्द्र, काजल, रमेश, कपूरी, नीरज, शशि, श्याम, डॉली सहित अनेकों स्थानीय निवासीगण मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |